बिहार सैन्य पुलिस -7, कटिहार परिसर में अवस्थित इन्टर कॉलेज बी०एम०पी०-7. कटिहार की स्थापना 1992 में की गयी है। जिसमें स्तरीय शिक्षा अर्थात आई० ए०/आई०एस०सी० एवं आई० कॉम की पढ़ाई की संस्था है। इस कॉलेज की स्थापना का मुख्य उदेश्य छात्र एवं छात्राओं को अनुशासित ढंग से स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में स्तरीय सुशिक्षा देना एवं चरित्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। इस कॉलेज के संस्थापक श्री अनिल कुमार सिंह, भारतीय आरक्षी सेवा समादेष्टा बी०एम०पी०-7, कटिहार थे एवं सचिव श्री उमा कान्त सिंह, सहायक समादेष्टा, विoसैoपुo -7, कटिहार थे। इस कॉलेज का उदघाटन श्री रजनी रंजन प्रसाद समाहर्ता के कर कमलों द्वारा दिनांक 14/09/1992 को संपन्न हुआ एवं इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री आनन्द शकर आरक्षी उप महा निरीक्षक. सैन्य पुलिस पूर्वी मंडल, जमालपुर के थे |